Joke 1:
पति - सुबह जब मेरी आंखें खुलती हैं, तो प्रार्थना करता हूं कि
भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे...!
.
पत्नी (खुशी से झूमते हुए) - सच में...?
.
पति : हां, सोचता हूं अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं...?
Joke 2:
पप्पू ने एक कवि से पूछा- परिवर्तन की परिभाषा क्या है...?
.
.
कवि ने उत्तर दिया -
जो कभी लिपट जाया करती थी
.
बादलों के गरजने पर,
.
वो आज बादलों से भी ज्यादा गरजती है!
Joke 3:
एक लड़की ने गाना गाया...
.
'रंग दे तू मोहे गेरुआ...'
.
.
तभी आठ-दस लड़के उसके ऊपर कमलापसंद थूक कर चले गए!
.
अब बेचारी शर्म के मारे घर भी नहीं जा पा रही है...!
Joke 4:
काफी दिनों बाद सांता पार्क में घूमने गया,
घर लौटकर उसने अपनी पत्नी को बताया...
.
जानती हो लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं,
.
पत्नी – ये तुमने कैसे जाना...?
.
संता – जब मैं पार्क में गया था, तो वहां पर औरतें मुझे देख कर बोली,
“हे भगवान!, तू फिर आ गया।”
Joke 5:
पप्पू - भाई तुम्हारे हाथ-पैर कैसे टूट गए...?
.
गप्पू - लड़की का फोन रिचार्ज कराने के चक्कर में...
.
पप्पू - क्यों भाई...?
रिचार्ज के पैसे नहीं दिए क्या...?
.
गप्पू - अरे भाई जिस दुकान पे रिचार्ज कराने गया था, वो दुकानदार
लड़की का भाई निकला...!
You may also like
आज रात दिल्ली पहुंचेंगे अमेरिकी प्रतिनिधि, फिर से शुरू होंगी भारत-अमेरिका ट्रे़ड एग्रीमेंट की बातचीत
फराह खान और दिलीप की बाबा रामदेव से मजेदार मुलाकात
बड़ा गुणकारी है` रात` को सोने से पहले दूध में गुड़ मिलाकर पीना, जानिए क्या होते हैं फ़ायदे
अभिनेता विशाल ने हिल स्टेशन ऊटी में शुरू की अपनी फिल्म 'मगुडम' की शूटिंग
केसरबाई केरकर : सुरों की साधना से बनीं हिंदुस्तानी संगीत की अमर आवाज, जिनके मुरीद थे रवींद्रनाथ टैगोर